आरोग्य सेतू App क्या है A to Z जानकारी हिंदी में
मैं आपको भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया App आरोग्य सेतु के बारे में बताऊंगा यहां पर मैंने बताया है कि आप इस पर किस प्रकार से अपना अकाउंट बना सकते हो, आरोग्य सेतु क्या है, आरोग्य सेतु काम कैसे करेगा, आरोग्य सेतू App कहां से डाउनलोड करें, आरोग्य सेतु को प्रयोग मे कैसे लाये इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे तो चलिए जानते हैं हिंदी में
आप सभी लोगों को पता है कारोना वायरस इस तरह से तेजी से फैल रहा है इसे रोकने के लिए भारत सरकार निरंतर रुप से फरियाद कर रही है और लोगों से निवेदन भी कर रही है कि आप अपने-अपने घरों में रहें ताकि उसे और ज्यादा फैलने से रोका जाए
तो सबसे पहला सवाल यह उठता है करोगे सेतु ऐप क्या है चलिए जानते हैं इसके बारे में
आरोग्य सेतू App क्या है
आरोग्य सेतू App भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है यह ऐप आपको अलर्ट करेगा यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास जाते हो जिस करोना वायरस की शिकायत है या
उससे करोना वायरस है तो यह आपको अलर्ट कर देगा और यह ऐप यह भी बताएगा कि आप यदि संक्रमित होते हो तो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी फ्री में जांच करवा सकते हो
आरोग्य सेतू App को 1, अप्रैल 2020 को लांच किया गया है जो कि एक प्रकार से ट्रैकर ऐप है जो कि यह सूचना देगा यदि आप करोना संक्रमित है या फिर आप के आस पास कोई भी करोना से संक्रमित व्यक्ति आता है तो यह आपको अलर्ट करेगा
इसे भी पढ़े
सिलाई मशीन से पैसे कमाने के उपाय
आरोग्य सेतू App डाउनलोड कैसे करे
यदि दोस्तों आपको आरोग्य सेतू App को डाउनलोड करने में आसुविधा होती है तो आप दी गई लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हो और आप इसे google play store से भी डाउनलोड कर सकते हो यदि आप एप्पल यूजर हो तो आप अपने ऐप्स स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हो
आरोग्य सेतू App पर अकाउंट कैसे बनाएं
अब यहां पर मैं आपको बता रहा हूं कि आप किस प्रकार से अपना आरोग्य सेतू App पर अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है
इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात आप जब इसे ओपन करते हैं तो सबसे पहले कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आपके सामने आती है
जहां पर आपको कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि आप करोना वायरस से सुरक्षित रहें अब बात करते हैं आरोग्य सेतू App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं
जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो अकाउंट बनाने के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाता है जैसे कि आप नीचे दी गई स्क्रीन पर देख सकते हैं
उसके पश्चात आपसे आपका नाम आप की उम्र और आप किसी दूसरी कंट्री में 30 दिन से पहले उसके पश्चात गए हो तो वहां पर आपको एक लिस्ट आती है तो उनको सेलेक्ट कर सकते हैं और यदि आप नहीं गए हैं तो नॉन पर क्लिक करके नेक्स्ट कर सकते हैं
उसके बाद में आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन आती है जहां पर लिखा हुआ है सेंटर या सहायता केंद्र और जो दूसरा ऑप्शन है वहां पर लिखा होगा सेल्फ टैस्ट, इस को कंप्लीट करके यह जांच कर सकते हैं कि आप करोना संक्रमित है या नहीं है
यदि आप करो ना संक्रमित होते हैं तो आप सहायता केंद्र बटन पर क्लिक करके हेल्प सेंटर में अपनी जांच करवा सकते हैं
आरोग्य सेतू App को प्रयोग कैसे करें
अब बात आती है कि आरोग्य सेतू App का प्रयोग किस प्रकार से किया जाए तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि आरोग्य सेतू App करोना संक्रमित होने का अलर्ट देता है और
आपको यह भी सूचित करता है कि आपके आसपास जो व्यक्ति मौजूद है वह करोना संक्रमित है या नहीं है तो इसलिए आप आरोग्य सेतू App का प्रयोग जांच करने में लगा सकते हैं
इसे भी पढ़े – Tik Tok App se पैसे कैसे कमाएं
आप या आपका आसपास मौजूदा लोग कौन संक्रमित है या नहीं है इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है जब आप इस पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं
आरोग्य सेतू App किस काम में आएगा
जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को पता है कि अभी करोना बहुत तेजी से फैल रहा है इस को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार ने इस ऐप को लॉन्च किया है तो
इस बात से हम समझ सकते हैं कि यह ऐप करोना से संक्रमित लोगों को सूचित करेगा कि वह करोना संक्रमित है और अपना इलाज कराने के लिए वह दिए गए आरोग्य सेतू App में सहायता केंद्र बटन पर क्लिक करके अपनी जांच करवा सकते हैं तो
आरोग्य सेतू App मुख रुप से इस प्रयोग में आता है ताकि करोना को फेलने से रोका जाए
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर मैंने कुछ उन सवालों के जवाब दिए हैं जो कि google में अक्सर पूछे जा रहे हैं उम्मीद है दोस्तों की आपको इन सवालों के जवाब जानकर खुशी मिलेगी तो चलिए जानते हैं अक्सर पूछ जाने वाले कुछ सवाल और उनके आंसर
Q. 1. आरोग्य सेतू App किस लिए लांच किया गया है
जैसे कि हमें पता है कि अभी करोना कितनी तेजी से फैल रहा है तो भारत सरकार ने इसे रोकने के लिए कंट्रोल करने के लिए इस App को लॉन्च किया है जिसका नाम आप जानते हैं आरोग्य सेतू App इसका मुख्य कारण और
जो काम है वह यही है यदि कोई भी करोना संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना भारत सरकार के पास जाए ताकि भारत सरकार उस व्यक्ति का इलाज कर सकें और
इस करोना वायरस को फेल ने से रोका जा सके तो यही मुखे कारण है इस ऐप को लांच करने का और उम्मीद है मुझे कि आपको समझ में आ गया होगा कि क्या कारण है इसको लांच करने का
इसे भी पढ़े – Helo App Hindi Me Jankari
Q. 2. आरोग्य सेतू App सेफ है या नहीं
जैसा कि भारत सरकार का कहना है कि जो भी आप इंफॉर्मेशन इस ऐप में अपनी दोगे यह इंफॉर्मेशन किसी थर्ड पार्टी को नहीं दी जाएगी वह सैफ रखी जाएगी तो
आप अपने मन से इस डर को निकाल लें कि यदि आप इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं या अपने मोबाइल में इस ऐप का प्रयोग करते हैं तो आपका डांटा सेफ नहीं है
ऐसा कुछ भी नहीं है तो आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप करोना संक्रमित व्यक्तियों को पहचान करने के लिए है और ज्यादा से जानने के लिए इस App का प्रयोग कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिए गए हैं
Q. 3. आरोग्य सेतू App में कितनी भाषाएं मौजूद है
जैसे कि हमें पता है भारत देश में विभिन्न विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाते है तो इसलिए आरोग्य सेतू App जोकि करोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करेगा और
करोना को फैलने से रोकेगा उसके लिए बनाया गया है तो सभी लोग इसका प्रयोग कर सके इसके लिए भारत सरकार ने इसे 11 भाषाओं में लॉन्च किया है
जिसमें से मुखे इंग्लिश, हिंदी और बहुत सारी इसमें जो भाषाएं आपको मिल जाएगी तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसके अंदर आपको 11 भाषाएं दी गई हैं
जिनका कि आप प्रयोग कर सकते हैं अपनी भाषा के अनुसार तो उम्मीद है दोस्तों की आपके सवाल का जवाब, यहाँ पर आपको मिल गया होगा
सारांश
करोना वायरस जो कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है हर देश चाहता है इसको जल्द से जल्द अपने देश में फेल ने से रोका जाए या कंट्रोल किया जाए
इसी को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतू App को लॉन्च किया है तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है इस ऐप को किस प्रकार से आप प्रयोग कर सकते हैं, आरोग्य सेतू App क्या है, आप इसे कहां से डाउनलोड कर सकते हैं, और आरोग्य सेतू App काम कैसे करेगा तो इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट के अंदर मिल जाएंगे तो उमीद है दोस्तों की आपको हमारी यह सूचना अच्छी लगी होगी
यदि आपका कोई भी सवाल या जवाब है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं आप कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे आपके सवालों का जवाब देने की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धंयवाद!
Comments closed.